ताज़ा खबर

सड़क दुर्घटना में बाल- बाल बचे समाजसेवी शाहिद जमाल खान

मुहम्मदाबाद:कस्बा स्थित निवासी शाहिद जमाल खान का कार कठवामोड़ के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबकि वे बाल-बाल बच गए। बताया गया कि शाहिद जमाल खान पेशे से समाजसेवी के साथ साथ एक व्यवसायी है। वो अपने घर से परिवार के साथ गाजीपुर जिला मुख्यालय रिश्तेदार के यहा अपनी स्विफ्ट कार से जा रहा थे।तभी सड़क के किनारे खड़ी ट्रक को दूसरे ट्रक ने क्रास किया उसी समय शाहिद जमाल खान की कार धुन्ध कोहरा की वजह से चपेट में आ गयी और आमने सामने जोरदार टक्कर हुई जिसमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छत्रिगश्त हो गयी।लेकिन शाहिद जमाल खान सपरिवार सकुशल बच गये।