गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक अन्तर्गत शेरपुर कलाँ गाँव में एक शाम शहीदो नाम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।सूत्रों के मुताबित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 29 जनवरी को शाम 6 बजे शहीद पार्क खेल मैदान से सम्पन्न होगा।जिसमे कवि विनीत चौहान, हरिनारायण हरीश, कविता तिवारी, हाशिम फिरोजाबादी, अमित शर्मा, अनिल चौबे, बलराम श्रीवास्तव, सुनील व्यास, हेमन्त शर्मा, पूनम वर्मा, अभय निर्भीक आदि कवि शामिल होंगे।।इसके मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडिडर इन चीफ सहारा न्यूज नेटवर्क के उपेंद्र राय होंगे।उक्त जानकारी आयोजन समिति के सचिव मनीष कुमार राय ने दी। शहीदो के स्मृति में होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन शहीदी धरती का गौरवशाली इतिहास रहा।18 अगस्त सन 1942 में एक साथ आठ लोग मुहम्मदाबाद तहसील पर डा शिवपूजन राय के नेतृत्व में शहीद होने के साथ साथ 99 स्वतंत्रता सेनानी होने का भी गौरव प्राप्त है।