मुहम्मदाबाद: शहीद स्मारक सेवा संघ समाजिक संस्था द्वारा रविवार को तहसील परिसर स्थित शहीद पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। लोगों को शहीद स्तंभ के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। संस्थान के सदस्य चक शाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भूवर ने बताया कि शहीद पार्क में क्षेत्र के गौरव तथा स्वतंत्रता सेनानियों की याद सहेजे शहीद पार्क की सफाई की गई।लगातार सफाई होने के कारण पार्क का सौंदर्य ठीक हो गया है। पार्क को साफ सुथरा बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, चिटाऊ शर्मा, रोहित शर्मा, करनवीर शर्मा, शालिनी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।