गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

नि:शुल्क शिविर में सैकड़ो मरीजों की हुई नेत्र जांच

कासिमाबाद: क्षेत्र के ढ़ोटारी चट्टी पर कनक आँख अस्पताल मऊ द्रारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का योजन किया गया। इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर डॉ. एल वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए 100 लोगों के नेत्र का निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर ने नेत्र परीक्षण के साथ साथ लोगों को निःशुल्क दवा व काला चश्मा का वितरण किया गया। इस शिविर के आयोजक डॉ0 एल वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दो दर्जनों से अधिक जगहों पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें पूर्वांचल के मऊ ,बलिया,आजमगढ़ गाजीपुर सहित दर्जनों जिला के लोगों का नेत्र का निःशुल्क परीक्षण कर नेत्र रोग से बचने का लोगों को सुझाव दिया जाता है। इस शिविर के लगने से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के नेत्र का निःशुल्क इलाज कर दवा दिया जाता है। इस शिविर को सफल बनाने में अभिषेक सिंह मिंकू का विशेष सहयोग रहा।