मुहम्मदाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सभा छत्तरपुर के करवनिया गाँव के वृहस्पतिवार को अपराह्न लगभग साढ़े छः बजे एलटी तार के करेंट की जद आने से जीतन यादव(60) की मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतन यादव सुबह खेत से पशुओ के चारे लेकर घर आ रहे थे।तभी ऊपर से गुजर रहा एलटी तार टूटकर शरीर पर आ गिरा। करेंट के चपेट में आने से तत्काल मौत हो गयी।इसकी जानकारी होने पर तहसीलदार मौके पर पहुचकर मुवावजा का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया