मुहम्मदाबाद विकासखंड अंतर्गत सिलाईच गांव का 211YG सरकारी नलकूप पिछले 20 वर्षों से विभाग के लापरवाही व किसानों के जागरूकता के कमी के कारण बंद पड़ा रहा जिसको छात्र नेता आनन्द मोहन मिश्रा ने शासन व प्रसाशन के सहयोग से नलकूप के खराब व बंद पड़े उपकरण को बदलवाया व नये आउटलेट का निर्माण कार्य कराया ।सिचाई योग्य होने के बाद अपने गांव के गरीब किसानो जो डीजल इंजन की महंगी सिचाई नहीं कर पाते उन्हें समाप्त कर दिया।
ग्रामीणों से दैनिक फॉर मीडिया से बातचीत में बताया कि ट्यूबल को चालू करने का श्रेय आनन्द कुमार मिश्रा को दिया।इस मौके पर
धनपत राजभर, छोटकू राय, विजय शंकर मिश्र, श्याम नरायण, जयशंकर, व प्रकाशचन्द्र मिश्र आदि लोगो ने खुशी व्यक्त किया।