गाज़ीपुर न्यूज़

समाजसेवी स्व केदारनाथ राय के 91वें जन्मदिवस पर हुआ भव्य कम्बल वितरण

भांवरकोल:गरीब, असहाय, वृद्ध विधवा की सेवा सबसे बड़ी सेवा के साथ धर्म भी है। ऐसे लोगों की सेवा बेकार नहीं जाती है। एक ओर पुण्य आत्मा की शांति मिलती है, वहीं दूसरी ओर वृद्धों का आशीर्वाद मिलता है। मंगलवार को चंदनी पब्लिक स्कूल के संस्थापक समाजसेवी स्व केदारनाथ राय के 91वें जन्मदिवस के मौके पर आयोजित कंबल समारोह मे मैनेजर डी0एस राय ने कहा । असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी। उन्होंने अन्य समाज सेवियों से इस तरह के कामों में आगे आने की बात कही। गांव के करीब दो दर्जन से अधिक गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।इस मौके पर सहोदर देवी,डायरेक्ट नवीन राय, प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय, साधू ,सत्येन्द्र राय, उपेंद्र राय ,ऊषा, संगीता, मुन्नी, विश्वामित्र,पूनम,नंदू, राजकुमार,मन्नू,सिद्धि आदि लोग मौजूद रहे।