गाज़ीपुर न्यूज़

देहदान कर अमर हुईं ब्रजभूषण दुबे की माँ आंखों से दूसरे देखेंगे दुनिया

गाजीपुर:जनपद के मनिहारी ब्लाक के युसुफपुर के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे की माता लीलावती देवी (82)वर्ष की मंगलवार को दोपहर में निधन हो गया। समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि लीलावती देवी ने समाज के लिए काफी काम किया है. यही वजह है कि सामाजिक स्तर पर उन्हें बहुत सम्मान मिला

मृत्यु के बाद भी आपका शरीर किसी के काम आ जाये, तो उससे बड़ा कोई पुण्य नहीं. गाजीपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों में देहदान को लेकर लोगों में जागरूकता आयी है। यही वजह है कि बीएचयू वाराणसी के एनॉटामी विभाग में देहदान के केस आ रहे हैं।

मेडिकल के छात्रों  को पढ़ाई में मदद

बीएचयू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाक्टर ने बताया कि देहदान के बाद बॉडी को एनाटॉमी विभाग को सौंप दिया गया है. जहां, उस बॉडी से मेडिकल छात्र पढ़ाई करेंगे।उनकी आंखों से चार लोगों को मिलेगी रोशनी