गाजीपुर में यूपीटीईटी के पेपर आउट करने के आरोप में यूपी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें प्रिंसिपल भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिये पहली पाली का पेपर आउट किये जाने की कोशिश की।यूपी एसटीएफ का दावा है कि पेपर आउट करने से पहले ही उसने आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी साजिश नाकाम कर दी. हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही ये तय हो पायेगा कि पेपर आउट हो पाया या नहीं.बताया जा रहा है कि गाजीपुर के बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 5 लोगों ने यूपी टीईटी के पहले पाली का पेपर आउट करने की कोशिश की. प्रिंसिपल पारस सिंह कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा,अजीत कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा और क्लर्क सियाराम यादव को गिरफ्तार किया गया है।इन पर आरोप है कि प्रश्नपत्रों को मोबाइल से स्कैन कर डेढ़ लाख रुपये में बेचने का आरोप है. गिरफ्तार अजीत के मोबाईल में स्कैन किए प्रश्नपत्र बरामद किए गए हैं. पता चला है कि प्रिंसिपल 2016 में यूपी पालीटेक्निक एंट्रेंस में जेल जा चुका है. सुबह पेपर शुरू होते ही एसटीएफ ने गोपनीय सूचना के आधार पर कॉलेज पर छापा मारा तो इसका खुलासा हो सका।