उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर पूरे भारत की तरह जनपद गाजीपुर में भी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्यव समिति के कार्यकताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गाजीपुर रेलवे स्टेशन से किसान विरोधी ,मजदूर ,युवा विरोधी नीतियां वापस लो,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिसो को लागू करों ,धान खरीद की गारंटी करो,हर किसानों को महीने दस हजार रूपये पेशन लागू करो नंदगंज चीनी चालू करो ंबहादुरगंज कताई मिल चालू करों मनरेगा के तहत साल भर मे दो सौ दिन काम पांस सौ रूपये रोजाना मजदूरी लागू करो मनरेगा को कृषि से जोडो़ ,पोस्ते की खेती का लाइसेंस जारी करों जे एन यू मे घुसकर हमला करने वालों को जेल भेजो आदि नारों के साथ लंका बस स्टैन्ड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला ा जो सभा मे तब्दील हो गया
सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्टीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा,कि मोदी सरकार की नीतियों से हर तबका भयानक तबाही की मार झेल रहा है इस लिए कर्मचारी ,कल कारखाने के मजदूर खेत खलिहान मे काम करने वाला गरीव रोजी रोटी के परेशान है देश का अन्नदाता किसानों को उनकी फसल और सब्जी का समर्थन मूल्य नही मिल रहा है इस लिए आज इस ऐतिहासिक भारत बंद मे सब्जी दूध की सप्लाई ठपकर बता दिया है कि किसानों मजदूरो युवाओ के सवालों को दरकिनार कर मोदी सरकार चैन से नही रह पायेगी उन्होने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिसों को लागू करने किसानों के सभी तरह के कर्जे माफ करने ,किसानो को महीने मे दस हजार रूपये पेशन लागू करने की मांग उठाई ा
जनपद के प्रसिद्ध कामरेड डॉक्टर सलाउद्दीन खां ने कहा कि मोदी -शाह की जोडी़ देश की वास्तविक समस्या से ध्यान हटाने और राजनीतिक परिदृश्य को बदलने के लिए चंद कारपोरेट को लाखों करोडो़ं रूपये देने हेतू साम्प्रदायिक फासीवादी नीतियों एव एजेन्डा को सामने ला रही है ा अभी अभी नागरिकता संशोधन कानून ,राष्टीय नागरिकता रजिस्टर ,एन पी आर को संसद मे लाकर संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ किया है उन्होने इन साम्प्रदायिक कानूनों को रदद करने ,जे एन यू कैम्पस मे घुसकर जानलेवा हमला करने वाले संघी गुन्डों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग उठाई
किसान सभा केप्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा ,कि लम्बे आन्दोलन संघर्ष के बाद भी योगी सरकार और गाजीपुर का जिला प्रशासन बंद नंदगंज चीनी मिल तथा बहादुरगंज कताई मिल चालू कराने की पहल नही कर रहा है प्रशासन के इस अगंभीर रवैये का किसान सभा कडे़ शब्दों मे निन्दा करता है तथा आने वाले दिनों मे बडी़ एकता बनाकर लडा़ई को तेज किया जायेगा तथा चेतावनी दिया कि बीस दिन के अंदर गाजीपुर मे शान्तिपूर्ण तरीके से चल रही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आन्दोलन संघर्ष तेज होगा ा सभा को गुलाबसिंह ,आजाद यादव ,अमेरिका यादव ,रामप्रवेश कुशवाहा ,मोती प्रधान ,सुर्यनाथ यादव ,योगेन्द्र भारती ,नंदकिशोर बिंद( माले) जिला सचिव राम प्यारेराम ने सम्बोधित किया