गाज़ीपुर न्यूज़

समाजसेवी अर्शदुल्लाह खान व अब्दुल कादिर खान ने ठंड से ठिठुर रहे असहाय गरीबो में बाटे बारह सौ कम्बल

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के महेन्द स्थित एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को ठंढ में राहत देने के लिए लगभग बारह सौ गरीब असहाय एवम जरूरतमंदों को स्कूल के चेयरमैन एवम प्रमुख समाजसेवी अर्शदुल्लाह खान उर्फ आईया खान एवम एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक युवा समाजसेवी अब्दुल कादिर खान के द्वारा कम्बल वितरण किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में अर्शदुल्लाह खान ने कहा की अगर आपको अल्लाह ने उस लायक बनाया है तो निश्चित रूप से गरीब.बेबस.असहाय की सेवा किजिए।नर सेवा ही नारायण सेवा है।किसी गरीब के चेहरे पर आपके द्वारा मुस्कान आती है तो इससे बडी ईबादत और इससे बडी पूजा कोई और नहीं है।दीन हीन असहाय एवम गरीब में ईश्वर का वास है।एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के द्वारा समय समय पर कम्बल वितरण.बारिश में तिरपाल. मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया जाता है और आगे भी यह आयोजन समय समय पर होते रहेंगे।एस के नेशनल कान्वेंट कै द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम का बस एक उद्देश्य है जनता की सेवा।पूर्व में भी एस के नेशनल स्कूल के सौजन्य से सडक के गड्ढो को भरने. जहां किसानों एवम राहगीरों को पानी की जरूरत थी वहां हैण्डपम्प. पूल की रेलिंग लगवाने जैसा कार्य कराया जा चुका है।इस कार्यक्रम में प्रबंधक अब्दुल कादिर खान.डाक्टर रियाज अहमद खान प्रशासक. साईमन वार्ला प्रिंसिपल.हामिद मासूम. अमित त्रिपाठी.अर्जुन राम.अशोक खुजूर.शारिक.तबरेज.फैज खान.राहुल ठाकुर.राजकुमार.कविन्द्र तिवारी. मनोज पाण्डेय.समेत सभी शिक्षक व स्टाफ के लोग शामिल थे।

विकास राय