गाजीपुर :भारत वर्ष के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय से शिष्टाचार भेंट कर डाक्टर सानन्द सिंह और डाक्टर प्रीति सिंह ने गाजीपुर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के परिसर में नागरिक अभिनंदन का निमंत्रण दिया। प्रोफेसर आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय गाजीपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद के कासिमाबाद ब्लाक अंतर्गत पाली गांव के रहने वाले हैं l सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डा0 सानन्द सिंह ने पत्रकार विकास राय से बताया कि जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र का सागा पाली मेरा गांव हैlहमारे संस्थान सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर ने निर्णय किया है की सागा पाली और पाली का एक संगम सत्यदेव कालेज परिसर गाजीपुर में होlउन्होंने कहा कि जब कोई अपना कहीं मिलता है तो वो गौरवशाली क्षण शब्दों से बयां नहीं हो सकते l आज कुलपति जी बहुत ही खुश थे कि उनके गांव का उनके परिवार का कोई उनसे मिलने गाजीपुर से चलकर लखनऊ आया हझ l डाक्टर सानन्द सिंह ने बताया कि हम लोगों ने बड़े भाई प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह के द्वारा संपादित पुस्तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवन और दर्शन की पुस्तक उन्हें भेंट किया l यह जानकर के वह अति प्रसन्न हुए कि पूर्वांचल का एक शिक्षण संस्थान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चिंतन से इतना प्रभावित है कि उस पर अभी बहुत जल्द ही 28 दिसंबर को राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया था l कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 123 दिन की 7000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा भी इस संस्थान के द्वारा चलाई जा रही है l सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर की सोच और दृष्टि से 100000 पेड़ लगाकर बेसो नदी को बचाने का भी संकल्प लिया गया है l बताया कि हमारे संस्थान सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की सोच कर्मवीर सत्यदेव सिंह के सपनों और चिंतन की सोच है l हम दोनों भाई और पूरा परिवार ,हमसे मिले जुले सामाजिक लोग गाजीपुर जनपद को भारतवर्ष का ऐतिहासिक जनपद बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं l हम गाजीपुर जनपद के आम आवाम से नागरिक बंधुओं से आग्रह करते हैं कि वह पर्यावरण जागरूकता अभियान में हम सबका सहयोग करें l हम सबका सहयोग राष्ट्रीय चिंतन का सहयोग है भारत की एकता अखंडता का सहयोग है।