गाज़ीपुर न्यूज़

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी नही रही

गाजीपुर- परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की विधवा रसूलन बीबी का आज निधन हो गया।आज उन्होंने दुल्लहपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।वीर अब्दुल हमीद 1965 की भारत-पाकिस्तान की जंग में खेमकरन में इन्होंने दुश्मनों के दाँत खट्टे कर सात पैन्टन टैंक नष्ट किया था।तदोपरांत दुश्मन की गोलों से शहीद हो गये।मरणोपरांत उनको सेना के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर  चक्र से सम्मानित किया गया था।