मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर:फर्जी वेबसाइट के जरिए गैस एजेंसी दिलाने के लिए चार लाख अठारह पाँच सौ रुपए ठगने वाले गिरोह के आरोपी को पुलिस ने बोकारो झारखण्ड से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।सियाराम सिंह यादव पुत्र स्व धनकू सिंह यादव पैगमरपुर उर्फ़ चालकपुर द्वारा बीते पिछले वर्ष 2018 में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि बीते वर्ष में उससे गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर विभिन्न तिथियों में चार लाख अठारह हजार पाँच सौ रुपए जमा करा लिये गये थे। यह सारा कार्य एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से किया गया था।वादी को बाद में पता चला कि वह फर्जी वेबसाइट बनायी गयी थी।प्रभारी निरीक्षक धर्मन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के पश्चात उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम प्रशांत कुमार,अश्वनी कुमार,दीपक कुमार मिश्रा गठित कर झारखण्ड पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद मुख्य आरोपी श्रीकांत श्रीवास्तव पुत्र नगीना लाल न्यू रोड शांतिनगर थाना बेरमो जनपद बोकारो झारखण्ड,एवं दिलीप कुमार साहू पुत्र जवाहर साहू न्यू रोड दामोदर नगर थाना बेरमो जनपद बोकारो झारखण्ड से गिरफ्तार कर लिया।और उसे मुहम्मदाबाद ले आये।आरोपीयो को न्यालालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-अजय कुमार यादव