गाज़ीपुर न्यूज़

नल से पानी के साथ निकल रहा डीजल, ग्रामीणों में हैरत

गाजीपुर:नोनहरा थाना क्षेत्र गांव चकरुकुंदीपुर में पेयजल के लिए चालीस साल पहले कराए बोरिंग के नल से पानी के साथ तेल निकल रहा है। निकल रहे तेल में ग्रामीणों को डीजल की गंध आ रही है। इससे ग्रामीणों में हैरत है।चकरुकुंदीपुर निवासी सत्यानन्द पाठक गांव में अपना  पुस्तैनी  मकान में रह रहे हैं। सत्यानन्द पाठक के अनुसार नल लगाने के काफी दिन से बन्द था।इसके बाद नल ठीक कराया गया तो स्वच्छ पानी दे रहा था।पिछले सप्ताह से डीजल की गंध आनी शुरू हो गई ।मजबूरी में दूसरे नलों से पानी लाकर पीना पड़ रहा है। गिरीश पाठक ने बताया कि उनके नल का करीब सौ फुट नीचे बोरिंग है। बर्तन में पानी को रखने पर पानी के ऊपर तेल की परत साफ दिखाई देती है। नल से डीजल जैसा पदार्थ निकलने से ग्रामीणों में हैरत है। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।