गाज़ीपुर न्यूज़

गाजीपुर जनपद के महेन्द स्थित एस के नेशनल कान्वेंट में लहरा शान से तिरंगा

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत महेन्द में स्थित एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।इसके पश्चात महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन अब्दुल कादिर खान.डा रेयाज अहमद खां प्रशासक एवम प्रिंसिपल साईमन वार्ला के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।राष्ट्र गान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ कर कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति कर सभी उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।सरस्वती बंदना. कौव्वाली. नाटक. ए वतन आवाद रहे तु.लकडी की काठी.जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा. हम लोगों को समझ सके तो.मेरे प्यारे वतन तुझको शत शत् नमन्.तेरी मिट्टी में मिल जावा.कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले की प्रस्तुति की गयी।बेटी बचाओ एवम अशिक्षा का प्रभाव नाटक की प्रस्तुति पर उपस्थित सभी लोगों के द्वारा काफी सराहना की गयी।कार्यक्रम को डाक्टर रेयाज अहमद खां एवम साईमन वार्ला के द्वारा संबोधित किया गया।मंचासीन ब्यक्तियों का माल्यार्पण एवम बुके भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विकास राय का स्वागत प्रबंधक अब्दुल कादिर खान एवम प्रशासक डाक्टर रेयाज अहमद खां के द्वारा बुके.डायरी एवम अंगवस्त्रम् भेट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में नर्सरी.एल के जी.और यू के जी के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।2018 एवम 2019 के टापर छात्र छात्राओं को मंच पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विकास राय पत्रकार के द्वारा बारी बारी से मेडल प्रदान किया गया।सब जुनियर बालक बालिका को प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान के द्वारा.सिनियर बालक और बालिका का पुरस्कार डाक्टर रेयाज अहमद खां एवम सब सिनियर बालक बालिका का पुरस्कार साईमन बार्ला एवम अर्जुन राम के द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार प्रिंसिपल साईमन वार्ला के द्वारा ब्यक्त किया गया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी छात्र छात्राओं एवम उपस्थित अभिभावकों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।इस अवसर पर अर्जुन राम.नाबर्ट. हामिद. अमित त्रिपाठी. तबरेज.शारिक. सोनू.समेत सभी शिक्षक.शिक्षिका. स्टाफ एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
विकास राय