गाजीपुर:सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने भी पौधे लगाने में योगदान दिया।सत्यदेव डिग्री कालेज बोरसिया में पौधारोपण किया गया।
दिग्गविजय उपाध्याय ने पर्यावरण की शुद्धि के लिये अपने गांव व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण के लिये प्रेरित किया। शकील अहमद ने छात्रों को पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताते हुआ कहा कि पेड़ नहीं मानव के लिये कुदरत का चमत्कार है।कृपाशंकर सिंह ने पौधों का पालन-पोषण छोटे बच्चों के समान करने की प्ररेणा छात्र-छात्राओं को दी।दिनेश सिंह ने ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण की रक्षा के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला।कृष्णानन्द उपाध्याय ने कहा कि वृक्ष धरा का श्रृंगार ही नहीं पर्यावरण का रक्षक भी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सभी को सहयोग देकर पर्यावरण की रक्षा करने में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सोनू यादव,सुबास यादव, पूजा जायसवाल,गीतांजलि,बिंदु यादव,खुशबू राठौर,पुष्पांजलि, ज्योति यादव,अंशु शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।