गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

अवथही:ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का नामांकन शुरू

भांवरकोल:अवथही स्थित इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर एलकेजी से नौंवी तक का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबंधक इंद्रसेन राय ने बताया कि ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स, डिबेट, वर्कशाप व अन्य ज्ञानवर्धक प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से परिपूर्ण बनाना हमारा लक्ष्य है।

यहां के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़े इसके लिए सारी हाइटेक सुविधाओं को यहीं पर ही उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि करइल क्षेत्र के गौरव की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल यहां के बच्चों को अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।