दैनिक फॉर मिडिया – रिपोर्ट राहुल राज)
भांवरकोल:कुंडेसर गाव जलधर चौधरी के घर में गैस सिलेंडर में आग लगने व सिलेंडर फटने से बुधवार को एक रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लोगों का घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।जलधर चौधरी के पत्नी लगभग शाम सात बजे भोजन बनाने के लिये जैसे ही गैस सिलेंडर को चालू किया उसमें से गैस का रिसाव होने लगा। वह घर से बाहर निकली तब तक गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से इतना तेज आवाज हुआ कि कि वहां अफरा तफरी मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। इसी बीच मौके पर आग लग गई। आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते जलधर चौधरी की रिहायशी झोपड़ियों में आग लग गयी। ग्रामीणों समझते तबतक तब तक सब जलकर खाक हो चुका था।