(खान अहमद जावेद )
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरll पूरे भारत में71 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया है lइस वर्ष जितना संविधान को पढ़ा गया है l इससे पहले कभी भी लोगों ने संविधान को नहीं पड़ा हैl गणतंत्र दिवस के अवसर पर के जनपद गाजीपुर के थाना मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में यहां के मुसलमानों ने कब्रिस्तान की भूमि जनाजा गाह में कब्रिस्तान कमेटी और पूरे गांव की जानिब से कब्रिस्तान के जनाजे गाह में तिरंगा झंडा फहरा कर इस बात का ऐलान किया कि हर मुसलमानों का आखरी घर कब्रस्तान होता है lइस देश के लिए कुर्बानी देने वालों में सबसे अधिक हिस्सा हमारा हैl लेकिन मुसलमानों से देश प्रेमी का सबूत मांगा जा रहा है lअब हम आखरी घर पर भी तिरंगा झंडा रहेगा पेर इ?.
स अवसर पर अध्यक्ष मैनुद्दीन खान ,सचिव जावेद अहमद ,इस्लाम खान ,शहाबुद्दीन खान , नूरुलहक खान, मुस्ताक खान ,इश्तियाक खान उर्फ भोला, अनवारुल हक खान, रियाज खान, नियाज अहमद खान ,अलाउद्दीन खान ,गयासुद्दीन खान, शाहरुख खान, एजाज खान ,अकबर खान ,विक्की खान आदि मुख्य रूप के साथ-साथ गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे!