गाजीपुर: जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर लोगों को शांति व एकता का संदेश देने के बाद सोमवार को लौटे सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के यात्री दल का कालेज परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। पिछले दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जम्मू कश्मीर से शुरू की गई साइकिल यात्रा विभिन्न प्रदेशों से होते हुए गांधीजी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को कन्या कुमारी पहुंची। वहां पर भव्य समापन कार्यक्रम के पश्चात साइकिल यात्रियों व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कालेज से गए छात्रों का दल सुबह गंगा कावेरी एक्सप्रेस से गाजीपुर में उतरा। वहां पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज की निदेशक डा. प्रीति सिंह ने दल के सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान भारत माता का जयकारा से पूरा माहौल गूंज उठा। दल के कालेज परिसर में पहुंचने पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। कश्मीर से कन्याकुमारी तक 7500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डा. सानंद सिंह ने अपने संयोजन में चलाया था। प्रबंध निदेश डा. सानंद सिंह ने यात्रा की पूरी सफलता पर सबके प्रति आभार ज्ञापित किया। इसके पूर्व डा. सिंह कष्टहरणी भवानी मंदिर करीमुद्दीनपुर पहुंचकर यात्रा के पूर्ण होने पर कृतज्ञता ज्ञापित की।