भांवरकोल(गाजीपुर): चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता के अंतिम दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सीनियर वर्ग में चंद्र प्रकाश ने जीता।जूनियर वर्ग में शिवेश तिवारी ने जीता।क्रिकेट में लोटस हाउस ने जैस्मीन हाउस को हराकर खिताब पर कब्जा किया।अनुराग पांडेय को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया।सीनियर वर्ग के स्किपिंग प्रतियोगिता में पलक राय विजयी हुई।फुटबाल मैच में लिली हाउस ने पेनाल्टी शूट आउट में रोज हाउस को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।इस अवसर पर पुरस्कार वितरण प्रबंधक डी एस राय और निदेशक नवीन राय ने किया।आभार प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने ज्ञापित किया।