श्री श्री १००८ अवधूत आश्रम हनुमान मंदिर हरिद्वार के महामंडलेश्वर श्री श्री संतोषानंद जी महाराज का आगमन वृहस्पतिवार को वाराणसी से चलकर जमानिया में जायसवाल समाज सर्ववर्गीय महासभा के अगुवाई में राकेश जायसवाल के आवास पर महामंडलेश्वर का सम्मान कार्यक्रम होगा फिर सड़क मार्ग से गाजीपुर पहुंचकर दोपहर १२ बजे अवधेश जायसवाल के गाजीपुर स्टीमर घाट पर मिलन आशीर्वाद होगा और वहा से चलकर दोपहर १:३०बजे श्री टांडा वीर बाबा अति प्राचीन पौराणिक स्थल युसुफपुर खड़वा में पदार्पण आशीर्वाद कार्यक्रम होगा अंत में सायं ४:३० बजे से हथियाराम बुधिया माई दर्शन और हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर श्री श्री भवानीयतिनंदन से औपचारिक मुलाकात होगी । मुलाकात के बाद रात्रि ८:०० बजे काशी के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे । ये जानकारी जायसवाल समाज सर्व वर्गीय के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रमेश जायसवाल के हवाले से समिति के सदस्य बृजेश जायसवाल ने दी ।