मुहम्मदाबाद:जूनियर हाईस्कूल में अंग्रेजी ग्रामर का टेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमें सफल छात्रों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कक्षा 8 में प्रथम अविनाश यादव दूतीय प्रशांन्त यादव तृतीय प्रिया यादव कक्षा 7 में प्रथम सिंकी यादव,दूतीय संगीता तृतीय स्थान दिव्या यादव ,कक्षा 6 में प्रथम विवेक यादव,दूतीय चन्द्र प्रिया यादव, तृतीय स्थान राम निवास को मिला।इस मौके पर शिक्षक अंजनी, सतीश यादव,रूपेश ,जेपी, रामअशीष,पूजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।