दुल्लहपुर (गाजीपुर) : चार माह पूर्व दुल्लहपुर थाना के बहलोलपुर के पास बाइक लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को रिमांड पर लिया। दोनों आरोपी मऊ जिले के चिरैयाकोट में टायर व्यवसायी की हत्या के मामले में मऊ जिला जेल में बंद थे। एसओ राजेश त्रिपाठी ने बताया कि राहुल राजभर निवासी देवसी कोतवाली मुहम्दाबाद जिला मऊ तथा अरुण राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जिला मऊ के दोनों हरिकेश यादव उर्फ मास्टर के अंडर में काम करते थे। हरिकेश मऊ जिले में एनकाउंटर मे मारा जा चुका है। उसके साथ रहे ये दोनों फरार हो गये थे। बाद चिरैयाकोट में टायर व्यवसायी से लूट के मामले में दोनों जिला जेल मऊ में बंद थे। दुल्लहपुर थाना के बहलोलपुर के पास बाइक लूट के मामले में दोनों का नाम आया था तभी से पुलिस को दोनों की तलाश थी। एसओ ने बताया कि पकड़े गये दोनों शातिर अपराधी हैं। इन पद लूट व हत्या के मामले में दर्जन भर से अधिक मामले जनपद सहित गैर जनपद मे दर्ज हैं। दुल्लहपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। एसओ ने बताया कि तीन दिन के रिमांड पर दोनों को लिया गया है। कई मामलों में पूछताछ की जाएगी।