गाजीपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। इस बार आठ सचल दस्ते गठित किए गए हैं जो पूरी परीक्षा अवधि तक केंद्रों का भ्रमण करते हुए उसकी निगरानी करेंगे। इसके अलावा नौ जोनल मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 100 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर जिला पहले से ही बदनाम है। हर वर्ष यहां के परीक्षा केंद्र सामूहिक नकल कराते हुए पकड़े जाते हैं। स्थिति तब और खराब हो जाती है जब पूरा का पूरा प्रबंध तंत्र ही इसमें संलिप्त हो जाता है। इससे निबटने के लिए सभी केंद्रों पर सीसी कैमरे लगवाएं गए हैं। वहीं केंद्रों की वेबकास्टिग भी की जाएगी। इसके बाद भी सचल दस्तों का गठन किया गया है। इन सचल दस्तों का प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय, बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार, डायट प्राचार्य राकेश कुमार सिंह सहित राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को बनाया गया है। हर टीम में कम से कम एक-एक महिला सदस्य भी शामिल होंगी ताकि छात्राओं की जांच करने में सहुलियत हो