गाज़ीपुर न्यूज़

पैदल यात्रा कर शहीद हरेन्द्र यादव के घर पहुचे डॉ0 सानन्द सिंह:उमड़ा जन सैलाब

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान एंव शहीद सम्मान पद यात्रा के पांचवें चरण में हजारो लोगो की मौजूदगी में शुक्रवार को सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक व कार्यक्रम संयोजक डॉ. सानंद सिंह के नेतृत्व में मरदह पचोतर महाविद्यालय  से चलकर उरी हमलें में शहीद हरिंद्र यादव के गाँव देऊपुर के लिए निकली।

यात्रा के दौरान लोगो का जुनून देखने लायक था।पद यात्रा शुरू करने से पहले आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ सानन्द ने कहा कि जिन शहीदों के वजह से हम और हमारा देश सुरक्षित है ये मेरा प्रयास है कि उनके परिवारवालोंके चेहरे पर मेरे इस प्रयास से एक बार भी अगर मुस्काना आ गयी तो मेरा यह कार्यक्रम सफल व  जीवन मार्ग सार्थक होगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में ये पांचवी यात्रा है,जो मरदह से चलकर उरी हमलें  में शहीद हुए देऊपुर निवासी हरिंद्र यादव के घर तक जाएगी।कहा सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज पूरे भारत वर्ष में एक लाख पेड़ लगाने की मुहिम शुरू करेगी।सच्चे मायनो में ये यात्रा शहीद सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना भी उद्देश्य है।कहा हमारे नौजवानों ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा पूरी करके देश मे बड़ा संदेश दिया।हमारे साथ इस मुहिम में नौजवानों के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग भी है।

पचोतर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएँ प्राचार्य डां अशोक कुमार सिंह व करदह कैथवली में शिवपूजन इंटर कालेज की सैकड़ो छात्र- छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज सिंह के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत समारोह भी किया गया।यात्रा में भारत माता के जयकारे से पूरा माहौल राष्ट्र  मय हो गया था।यात्रा के दौरान बाबा नौबत दास,डां भीमराव अंबेडकर,सीतादास बाबा,शहीद हरेन्द्र यादव के प्रतिमा पर व साइकिल यात्रियों का माल्यार्पण किया गया।

तदुपरांत शहीद के पिता केदार यादव माता प्रभावती देवी का माल्यार्पण अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।शहीद के याद में 11 आम्रपाली आम के वृक्ष भी लगाएं गये।इस अवसर पर डां अशोक कुमार सिंह,पूर्व प्रमुख विजयबहादुर सिंह,जयप्रकाश सिहं,शिवराम चौहान,भगवान यादव,संजय यादव,राजीव यादव राजू,अवधेश यादव,लालपरीखा सिहं,रामकरन यादव,सर्वानंद सिंह,चन्द्रशेख यादव,रामनरायण यादव,आनंद कुशवाहा,नकुल यादव,सुरेन्द्र यादव,विशाल मद्धेशिया,धर्मेन्द्र यादव,शिवनरायण यादव,शैलेश यादव,आलोक सागर,डां रामनाथ गोङ,पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव,जय प्रकाश यादव,नागेन्द्र यादव, योगेश यादव,रामवृक्ष यादव,विवेक सिंह,विजयी यादव, संदीप यादव,सत्येंद्र सिंह,राजू सिंह,मलखान यादव आशीष सिंह,सुभाष राजभर,कृष्ण कुमार,अजय यादव,प्रिंश यादव,अभिषेक यादव,सत्येंद्र यादव, दिग्विजय उपाध्याय,आदि उपस्थित रहेे।