गाज़ीपुर न्यूज़

कुश्ती में पहलवानो ने दिखाया दाव पेंच

बहादुरगंज :स्थानीय रसूलपुर ग्राम में आयोजित विशाल दंगल प्रतियोगिता में मऊ जनपद के भलयां व गाज़ीपुर जनपद के करमपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। स्वर्गीय हरिद्वार यादव मेमोरियल दंगल प्रतियोगिता में पूर्वांचल के दर्जनों अखाड़ों की पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में हुए मुकाबलों में भीम पहलवान करमपुर व विजेंदर पहलवान बड़हलगंज व रामनयन पहलवान भलयां व राहुल पहलवान बनारस की कुश्ती दंगल में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिसमे ज़ोरदार टक्कर देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर जनार्दन पहलवान रसूलपुर ने बड़हलगंज के पहलवान को पटखनी देकर खूब तालियां बटोरी। एक अन्य मुकाबले में रामनयन पहलवान भलयां ने मोनू पहलवान बड़हलगंज को जोरदार पटखनी दी। प्रतियोगिता का उदघाटन राधवेंद्र बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर अदालत पहलवान,शंकर पहलवान, जगदम्बा पहलवान ,ओमप्रकाश पहलवान, हरिवंश पहलवान,
राघवेंद्र सिंह , वसीम अब्बासी,रविन्द्र यादव, नंदू सिंह यादव ,अंजनी यादव,अजय राय,सूबेदार यादव ,संजय यादव,प्रशांत यादव, अकरम शेख ,गर्जन यादव,नर्संन यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।