मुहम्मदाबाद: तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क परिसर में मंगलवार को सुबह स्वच्छता अभियान चलाकर पूरी तरह से साफ सफाई की गई। ग्राम पंचायत चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान स्वच्छतादूत शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर नेतृत्व में युवाओं का दल लगातार 110वॉ रविवार को सुबह करीब 6 बजे शहीद पार्क में पहुंच गया। सफाई कार्य में लगे लोग परिसर में फैले पालीथिन, कूड़ा कचरा को एकत्रित कर उसे रिक्शा ट्राली पर लादकर सुरक्षित स्थान पर निस्तारित किया। इसके अलावा परिसर में जगह-जगह उगे झाड-झंखाड़ को उखाड़कर साफ-सफाई की। इस मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि वह स्मारक भवन के अंदर पड़े कूड़ा कचरा की सफाई के लिए लगातार अभियान चलाकर साफ करेंगे। वहीं शहीद पार्क को हरा भरा करने के लिए मौसम अनुकूल होते ही पौधरोपण किया जाएगा। कहा कि जिन लोगों ने देश को आजाद कराने में अपनी जान न्यौछावर कर दिया हम उनकी याद को संजोए इस पवित्र स्थली के सुंदरीकरण को लेकर हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।इस मौके पर गोपाल यादव,हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, अभय यादव, करनवीर शर्मा, शालिनी शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।