मुहम्मदाबाद।बच्चों के आधुनिक पद्धति से शिक्षा देने के उद्देश्य से रिवरडेल ग्लोबल स्कूल जयनगर ने अपनी नई शाखा की नींव नगर में रखी। क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने फिता काटकर व दीप प्रवज्जलवित एवं गुब्बारे उड़ाकर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने कहा आधुनिकता के दौर में क्षेत्र में सुविधायुक्त विद्यालय अति आवश्यक है। कहा कि नगर में इस तरह के विद्यालय की सुविधा से बच्चों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने में सुविधा होगी।
शिक्षा क्षेत्र में इस तरह के बेहतरीन कोशिशों को धन्यवाद के लिए अग्रसित करना बिल्कुल प्रसंसनीय है। क्षेत्र के छात्रों लिए के शिक्षा व्यवस्था कायम हो जाने से क्षेत्र में शिक्षा की दीप जलेगी जो हर तरह से समाज के लिए बिल्कुल सराहनीय है।
विद्यायक अलका राय ने नवनिर्मित स्कूल में पहुँचकर कमरे का निरीक्षण किया। कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।सारी हाइटेक सुविधाओं से लैस उपलब्ध है।
डाइरेक्टर बृजेशनारायण सिंह ने कहा कि
यहा के बच्चों को अच्छी एवं आधुनिकतम पद्धति से पठन पाठन करने के उद्देश्य से अपनी शाखा की नींव रखी और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस स्कूल की स्थापना से यहां के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एक आयाम मिलेगी।
आगे कहा कि विद्यालय की स्थापना इस उद्देश्य से की है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा का प्रकाश पहुंचे और गांव की झोपड़ियों में भी शिक्षा की दीप प्रज्जवलित हो सके।
सचिव वरुण नारायण सिंह ने कहा बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस विद्यालय का शुभारम्भ किया है।उन्होंने कहा कि अति प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चो को उच्च स्तरीय तकनीक के साथ सुबिधा उपलब्ध होगी।
मुहम्मदाबाद नगर में खुलने से यहा के बच्चों को कम शुल्क में अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो पाएगी।नई शाखा में शिशु सदन सुविधा से लेकर नर्सरी से चाैथी कक्षा तक के स्टूडेंटस की शिक्षा का प्रावधान है।
कार्यक्रम के अंत में सभी आंगतुकों के प्रति प्रधानाचार्य मेघा मालया ने आभार प्रगट किया।अध्यक्षता त्रिनोगी नारायण सिंह व संचालन आर्यन सिंह एवं दीपा तवांग ने संयुक्त भूमिका निभायी।
इस मौके पर चन्द्र प्रकाश राय, सुरेश राय, गुरुचरण सिंह,श्री मती कमला सिंह, तुंगनाथ खरवार,सोनू मद्देशिया,राधेश्याम शर्मा, मदनमोहन मालवीय,राजकिशोर पाल,साजन,कुणाल विश्वा,रोहित पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।