मुहम्मदाबाद : क्षेत्र के सुरतापुर शिवमंदिर के पास आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यज्ञ स्थल से सुबह करीब 10 कलश यात्रा संत भरत दास महाराज के नेतृत्व में शुरू हुई। नवापुरा, अहिरौली, बड़की बारी, शाहनिन्दा, महादेवा मोड़, सोमेर्श्वर महादेव मंदिर, बच्छलपुर होते यात्रा गंगा तट पर पहुंची। जहां विधि विधान से पूजन व संकल्प के पश्चात श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा। सिर व हाथों में कलश लिए महिलाएं व अन्य श्रद्धालु करीब आठ किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर बच्छलपुर गंगा तट पर पहुंचे। वहां से जल भर यज्ञ स्थल पर लाकर रखा गया। कलश यात्रा में बैंड बाजा, डीजे आदि के बीच लोग जयकारा करते हुए चल रहे थे। यात्रा में ग्राम प्रधान संतोष पासवान, विश्राम, परमेश्वर यादव, नंदू यादव, सुरेंद्र तिवारी, छट्ठू यादव, रामचंद्र आदि थे।