गाज़ीपुर न्यूज़

दो सगे भाइयों की मर्डर से दहला कुकुढ़ा गांव

नंदगंज:स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरगिथा बाजार के कुकुढ़ा मोड़ से कुकुढ़ा गांव जाने वाले मार्ग पर कुटिया के पास रविवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर हत्या कर दी । गोली लगने के बाद विजय राम 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दूसरा भाई प्रद्युमन राम 40 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया। जिसका वाराणसी अस्पताल में रविवार की रात में ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने विजय राम के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये गाजीपुर भेज दिया तथा घायल प्रद्युमन को जिला अस्पताल गाजीपुर भेजवाया। उसकी हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने उसको वाराणसी रेफर कर दिया। जहाँ रात में लगभग 12 बजे मौत हो गयी।प्रद्युमन राम के लड़के विनय ने थाना में गांव के दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया हैं। पुलिस को घटनास्थल से पाँच खोखे मिले हैं।जानकारी के अनुसार
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरगिथा बाजार के बगल कुकुढ़ा गांव निवासी विजय और प्रद्युमन दोनों सगे भाई थे । वह दोनों सिरगिथा बाजार के कुकुढ़ा मोढ़ पर गोमटी में साइकिल की दुकान खोलकर पंचर आदि बनाते थे। रविवार की शाम दुकान बंद कर दोनों भाई दो साइकिल से खरी चुन्नी लेकर घर वापस लौट रहे थे कि सिरगिथा बाजार से 500 मीटर दूर कुटिया के समीप पहले घात लगाये बैठे बेखौफ बदमाशों ने दोनों भाइयों पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से विजय राम (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि प्रद्युमन बाँह सीना सहित तीन गोलु लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई। जिससे लगता हैं कि बदमाश किसी भी हालत में दोनों को जिंदा छोड़ना नहीं चाहते थे। क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर काफ़ी आक्रोश हैं। गांव के लोग हत्यारों के जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफ़ी उग्र हैं। इसके पहले लगभग दस माह पूर्व 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती की रात में विजय राम की साइकिल की गोमती वाली दुकान में आग लगाकर फूँक दिया गया था । जिसमें लाख रुपये का सामान जल गया था। इसमें गांव के ही खुल्ली बिन्द का नाम आया था ।बाद में थाना में दोनों के बीच समझौता हो गया था। प्रद्युमन बीटीसी पास था। लेकिन नौकरी न मिलने के कारण अपने भाई के साथ साईकिल की दुकान खोलकर परिवार का जीवकोपार्जन कर रहा था। वही विजय राम अपने गांव का बसपा पार्टी का बूथ अध्यक्ष था। दोनों भाई की हुई हत्या की वजह को पुलिस कई एंगिल से छानबीन कर रही है। पुलिस ने रविवार की रात में ही खुल्ली बिन्द के परिवार के दो लोगों हिरासत में लेकर खुल्ली के बारे में पूछताछ कर रही है।दोनों भाइयों के मौत की सूचना मिलते ही कुकुढ़ा गांव में मातम छा गया है। पूरे परिवार का रो रो-रो कर बूरा हाल हैं.।बसपा जिलाध्‍यक्ष रामप्रसाद उर्फ गुड्डू ने मृतक के आवास पर पहुँचकर परिवार वालों को ढाँढस बँधाया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने हत्‍यारों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित कई टीमें लगा दी है।