गाज़ीपुर न्यूज़

विजुला राय ग्राम प्रधान की दूसरी बार ली शपथ

भांवरकोल:क्षेत्र के स्थानीय ग्राम सभा शेरपुर की विजयी ग्राम प्रधान विजुला राय को सोमवार को सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शपथ दिलाई।विजुला राय शेरपुर की दूसरी बार प्रधान पद की शपथ ली।पहले इनका कार्यकाल सन 2000 से 2005 तक रहा है।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी शेषनाथ यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिंनिधि वीरेंद्र यादव, धनन्जय राय ,दुर्गा राय, आकाश राय ,आशुतोष राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।