मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के सुरतापुर गाव में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पड़ी। दोपहर तक परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं भी भीड़ उमड़ती रही। करीब हजारो महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने परिक्रमा पूरी कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। इसमें शामिल लोगों के जयकारे से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। परिक्रमा के बाद श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महायज्ञ में चल रहे भंडारा में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर श्रद्धालुओं को दोपहर में श्रीमद भागवत कथा कृष्णमूर्ति भावना जी मुखारबिन्दु से कथा का रसपान करा रही है। वही रात में अशोकानन्द जी रामकथा सुना रहे है।इस अवसर पर विचित्रानन्द महाराज,भरतदास महाराज,नंदेश्वरदास महाराज,यज्ञाचार्य मंजेश पांडेय,नन्दू यादव,पतिराम यादव,सुखाराम यादव,प्रहलाद पांडेय, परमेश्वर यादव, दुर्गेश यादव, राहुल यादव्,सतेन्द्र यादव,बृजकिशोर यादव आदि लोग मौजूद रहे।