खेल गाज़ीपुर न्यूज़

मुहम्मदाबाद:शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय का वार्षिक खेलकूद शुभारंभ

मुहम्मदाबाद:शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय परिसर में बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।दौड़, गोला फेंक और कूद सहित तमाम प्रतियोगितायें दिन भर चलीं, जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं ने हिस्सेदारी की।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद में रीना कनौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो रीता कनौजिया को द्वितीय व अंजली कुशवाहा को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।चक्र प्रक्षेप में प्रथम इसरार अंसारी दूतीय हरेन्द्र यादव तृतीय धर्मन्द्र यादव प्राप्त किया।1600 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में अन्नू कनौजिया प्रथम, अनुराधा यादव, द्वितीय व वन्दना कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्र वर्ग में प्रथम विजय गिरि, शुभम चौरसिया ने दूतीय स्थान पाया, तृतीय सद्दाम हुसैन ने प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर धर्मन्द्र यादव और द्वितीय स्थान दीपक यादव व तृतीय अविनाश खरवार रहे। इसके अलावा तमाम खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भागीदारी कर अपनी प्रतिभा दिखायी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल प्रतियोगिता तो होती रहनी चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरकर सामने आती है। साथ ही आगे बढ़ने का जज्बा बढ़ता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को शिक्षकों के बताये रास्ते पर चलने की नसीहत दी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ0राजेश कुमार,रमेश चंद्र,राशिद रब्बानी, डॉ0आनन्द कुमार सिंह , डॉ 0 श्रीप्रकाश तिवारी, डॉ अवनीश सिंह, अरुण कुमार,प्रशांन्त चौधरी,धनेश्वर राय,पल्लवी गुप्ता,सुरभि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।