गाज़ीपुर न्यूज़

ईमानदारी, मेहनत,अनुशासन से कठिन सफलता प्राप्त की जा सकती है :हुस्ना रुस्तम खान

जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध मुस्लिम बहुल क्षेत्र दिलदारनगर में स्थित फातमा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पर आज महाराष्ट्र राज्य में नियुक्त जज हुस्ना रुस्तम खान का बच्चियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गयाlइस अवसर पर बच्चियों से संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि जज हुस्ना रुस्तम खान ने कहा कि मैंने यह रुतबा मेहनत की बदौलत पर हासिल क्या हैl और यह तमाम लोगों के लिए मुमकिन है lमैं इस स्कूल से भी कम मैयारी स्कूल से तालीम हासिल की हूं lजो विद्यार्थी सामने मकसद रखकर तालीम हासिल करेगाl वह यकीनन कामयाब होगा lदुनिया का कोई भी मुश्किलात उसे रोक नहीं सकता हैl इस दौर में बच्चियों को विशेष तौर पर तालीम हासिल करनी चाहिएl क्योंकि तालीमी एक ऐसा जरिया हैl जिसके माध्यम से हम हर किसी को मदद पहुंचा सकते हैंl मैं उम्मीद करती हूं हमारी बच्चियां तालीम पर विशेष ध्यान देगीl उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगीl
इस अवसर पर कुराने पाक की तिलावत तलत. नसीमा, रुबिया द्वारा, हमदशरीफ और स्वागत गीत सूफिया ग्रुप की बच्चों द्वारा काफी पसंद किया गया! इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रस्तुत किया गया !इस अवसर पर गजाला खातून, शहनाज बेगम, सलमा खातून, शमीमा खातून, गौरी पांडे, हेमंत शुक्ला ,आसमा खातून ,वाजिद खान एवं क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे !इस जलसे की सदारत मंजूर खान ,विद्यालय का परिचय इबरार अहमद खान तथा संचालन अमीना खातून ने प्रस्तुत किया!