गाज़ीपुर न्यूज़

माँ-बाप की सेवा बिना जिन्दगी नही हो सकती कामयाब :मोहम्मद मसूद अहमद बरकाती

गाजीपुर :विकासखंड भांवरकोल थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य गांव महेंद्र में आज रात बाजार जामा मस्जिद में जल से मिलादुन्नबी के मुख्य वक्ता अशरफिया मुबारकपुर से आए हुए मौलाना मोहम्मद मसूद अहमद बरकाती ने कहा की अच्छे इंसान का नाम नमाज और रोजा है lवह लोग खुशनसीब हैं जिनके मां-बाप जिंदा है lऔर जिसने मां बाप की कदर नहीं किया वाह कभी भी अपनी जिंदगी में कामयाब नहीं हो सकता है l आदमी से आदमी जरूर लोग मिलते हैंl लेकिन दिल बहुत कम लोगों से मिलता हैl
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा नमाज और रोजे को इबादत समझ कर ना करेंl बलके इसे आदत बना लेने की जरूरत हैl जब आदत बन जाएगी तो काफी सुकून मिलेगाl अल्लाह की दी हुई जिंदगी बहुत ही कीमती है lसेहतमंद होना अल्लाह की नेमत हैl बीमार हो जाने के बाद समझ में आता है कि सेहतमंद होना कितना नेमत हैl इन पेड़ पौधों से अल्लाह कैसे हमें मुफ्त में ऑक्सीजन देता है lसंसार के लोगों को सोचना चाहिए कभी हमने इस पर गौर किया हैl किस धड़ल्ले से विकास के नाम पर काटा जा रहा हैl यह अल्लाह की नेमत हैl बीमार होने पर इस ऑक्सीजन के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं फिर भी हम उस अल्लाह का शुक्रगुजार नहीं हैl
इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी दिलशाद खान, हाजी शमशाद खान ,इकबाल खान ,पूर्व प्रधान शाहिद खान ,आफताब खान प्रधान ,शफीक खान सीओ, हैदर अली खान टाइगर ,जुलकरनैन खान ,हाजी मोइनुल हक खान ,सजा उद्दीन खान ,डॉ अनवर खान ,हाजी अरशद खान ,डॉक्टर इनामुल हक खान, मास्टर अजीजुल हक खान ,अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे! जलसे का आगाज हाफिज फरीद कासमी की तिलावत कलाम नाते पाक बहाउल मुस्तफा, सैयद शानेआलम मिस्बाही और आफताब मेहताब काफी पसंद किया गया !जलसे की सदारत अशरफ रजा खान संचालन तनवीर जकी अजमल तथा आगंतुकों का धन्यवाद हाजी अबुल अब्दुल कलाम ने प्रस्तुत किया!