गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

डॉ0 सानन्द सिंह  के नेतृत्व में निकली पद यात्रा 15 फरवरी को ताड़ीघाट शहीद मेजर विकास सिंह के  घर पहुचकर करेंगे नमन

गाजीपुर:शहीद सम्मान पदयात्रा के छठवां चरण का दिनांक 15 फरवरी दिन शनिवार को सत्यदेव कालेज बोरसिया से सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह के नेतृत्व में हजारों राष्ट्र भक्तों के साथ पद यात्रा का शुभारंभ होगा।यह पदयात्रा बोरसिया से खालिसपुर तालिया गाजीपुर घाट होते हुए मां गंगा के ब्रिज को पार करके, मेदनीपुर और ताड़ीघाट पहुंचकर भारतवर्ष की मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हुए मेजर विकास सिंह के परिजनों को सम्मानित करेगी ।