गाज़ीपुर न्यूज़

पीड़ित परिवार सीबीआई जांच की मांग को लेकर 93 वाॅ दिन भी धरना जारी रहा

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर: सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार से   न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित परिवार को सुनने वाला कोई नही है।शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे बहादुरों की जनपद गाजीपुर  मुख्यालय के ठीक एसपी कार्यालय के सामने डीएम कार्यालय के बगल में दलित सुभाषराम हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क मे 13नवम्बर से जारी अनिश्चितकालीन धरना 93 वां दिन भी माता बदामी देवी पिता बेचू राम तथा करंडा व्लाक के कार्यकर्ताओ के नेतृत्व मे जारी रहा l93वाॅ दिन धरना को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय खेग्रामस गाजीपुर जिला सचिव राजेश वनवासी ने कहा कि दिल्ली मे सर्मनाक हार से बौखलाई मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमत मे बेतहासा बृद्धि करके अपना गरीब दलित किसान विरोधी चेहरा उजागर कर दिया उन्होने बढ़ी हुई रसोई गैस की तत्काल वापस लेने की मांग उठाई
उन्होने कहा कि प्रदेश मे बेहतर कानून व्यवस्था लाने का वादा करके आई योगी सरकार मे जंगल राज कायम हो गया बेकसुर लोगों को पुलिस फर्जी मनगढ़त कहानी बनाकर जेल भेज रही है दलित सुभाषहत्याकांड की घटना इसके उदाहरण है तथा औडिहार मे रेलवे फाटक पर शिवकुमार कुशवाहा के उपर फायरिंग करने वालो को पुलिस बचा रही है इस रास्ते से समाज का क्या भला होगा योगी सरकार के पुलिसिया कार्यवाही से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है दलित विजयकुमार राम समेत भाई की गोली मारकर हत्या अपराधियों का गिरफ्तार न होना पुलिस अपराधी गठजोंड़ को उजागर कर रहा है जिले मे बढ़ रही अपराधिक घटनाओ की माले कडे़ शब्दों मे निन्दा करती है तथा हत्यारों को अबिलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा घटना के जबाबदेह पुलिस अपसरों को दंडि़त करने की मांग के साथ सुभाष हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मागं करती है नही तो आन्दोलन तेज होगा जिसके लिए जिला प्रशासन जबाबदेह होगा
खेग्रामस जिला सचिव ने कहा किलखनऊ जिला सत्र न्यायालय मे वकीलों के उपर दिन दहाडे़ बंम से हमला करने के घटना की कडे़ शब्दों मे निन्दा करते हुए कहा कि अपराधि माफिया ताकतों की नीचे समानान्तर सरकार चल रही है पुलिस गुन्डागर्दी करते हुए जगह जगह शान्तिपूर्ण आन्दोलनों का दमन कर रही है और अपराधियों को छुटटा छोड़ दिया है इसलिए प्रदेश मे अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है धरना को मंजू गोड़ ,रामविलास राम ,बेचू राम योगेन्द्र भारती अमरनाथ पासवान ने सम्बोधित कियाl अध्यक्षता रामप्यारे राम तथा संचालन मोती प्रधान ने क्याl