भांवरकोल:चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में पुलवामा हमले को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दिन देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय बच्चों को बताया कि इस दर्दनाक घटना ने देश को ऐसे झकझोर के रख दिया था। पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया। भारत ने पुलवामा अटैक में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मौके विद्यालय के विद्यार्थियों सहित अध्यापक माधव सरकार,सतीश गुप्ता,यूसुफ,सईदा हसन,निकहत परवीन,दीपमाला, अंकिता गुप्ता,प्रिया गुप्ता आदि मौजूद रहे