ताज़ा खबर

भांवरकोल:मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्रों को दी गयी दसवी की विदाई

भांवरकोल:क्षेत्र के मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी में विदाई समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रो को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षिाओं में सफलता की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।समारोह का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक अवधेश पांडेय ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष
दीप प्रवज्जलवित कर किया।वही कक्षा नौ की छात्रो ने कक्षा 10 छात्राओं क छात्रो को तिलक लगाकर तथा उपहार भेंट करते हुए बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की मंगल कामना की। कालेज के प्रबंधक अवधेश पांडेय ने छात्र-छात्राओं की सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन का महत्व समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें।प्रधानाचार्य
इंजीनियर रणविजय कुमार ने कहा कि
सभी छात्राओं को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य कर अन्य छात्रों के लिए रोल मॉडल बनने को प्रेरित करें। इसके पूर्व छात्रों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर खुशिया मनाई।इस मौके पर मनोज प्रजापति,विशाल सिंह यादव,विनय कुमार वर्मा,विनय राय, अंजलि राय,शशिमनी, भगवंत यादव आदि लोग मौजूद थे।