भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के रामलीला मैदान के पास रविवार को बाबा काशीदास पूजा का आयोजन हुआ। पूजन के मौके पर विशाल भंडारा और भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।समारोह की शुरुआत बाबूलाल दास पंथी महाराज ने अग्निदेव का आह्वान करके अग्नि प्रज्वलन् करने के साथ हुआ। फिर पंथी महाराज ने श्रद्धालुओं के शरीर पर जलते हुए खप्पर को रखकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थीकार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य राम नगीना यादव ने उपस्थित लोगों से बाबा काशी दास के बारे में चर्चा करते हुए उनके मार्ग पर चलने के लिए सभी से अपील किया तथा सभी के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर यजमान वरिष्ठ यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रताप यादव,पूर्व प्रधान लल्लन राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना,अक्षयवर यादव,उमाशंकर यादव,विनोद यादव,मंगला यादव,जीउत यादव,ब्रह्मदेव यादव,गिरगिट यादव
आदि मौजूद रहे।