मुहम्मदाबाद: कस्बा स्थित शहीद पार्क में समाजसेवियो द्वारा आयोजित सभा में शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की विधवा रसूलन बीबी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्वo रसूलन बीबी को श्रद्धांजलि देने के पश्चात शहीद पार्क मे पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी व ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भुवर ने कहा कि एसपीजी टीम ने इस पौधे की देखरेख का जिम्मा लिया है। यह पौधा जैसे-जैसे बढ़ेगा, सदा शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी स्व रसूलन बीबी की याद दिलाता रहेगा।
रसूलन बीबी दुल्लहपुर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को अंतिम सांस ली।वीर अब्दुल हमीद 1965 की भारत-पाकिस्तान की जंग में खेमकरन में इन्होंने दुश्मनों के दाँत खट्टे कर सात पैन्टन टैंक नष्ट किया था।तदोपरांत दुश्मन की गोलों से शहीद हो गये।मरणोपरांत उनको सेना के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।इस मौके परशिक्षक राजेश राय पिन्टू ,शिक्षक गुरुचरन सिंह, अरविन्द यादव ,पत्रकार गोपाल यादव अशोक कुमार राय , रविन्द्र सिंह यादव, हरेन्द्र यादव, मु0 तारिक , करणवीर शर्मा, अशोक गौड़,शालिनी शर्मा,देवेन्द्र , अभय, अजय आदि लोग मौजूद थे।