गाज़ीपुर न्यूज़

भागवत कथा में कृष्ण सुदामा चरित्र सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के सुरतापुर गाव में चल रही नौ दिवसीय रूद्र महा यज्ञ के आठवे दिन भागवत कथा में साध्वी भावना कृष्णमूर्ति प्रिया ने सुदामा चरित्र सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। साध्वी भावना ने कथा सुनाते हुए कही कि गुरु के साथ कपट और मित्र के संग चोरी करने वाला दरिद्र हो जाता है ।आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान सुदामा ने अपने मित्र कृष्ण की नजर बचाकर गुरु के दिए चने अकेले ही खा लिए जिस कारण वह दरिद्रता को प्राप्त हुए। सुदामा ने एक दिन पत्नी को अपनी और भगवान कृष्ण की दोस्ती के बारे में बताया तो सुदामा की पत्नी ने उन्हें कृष्ण जी के पास जाकर जीवन निर्वाह के लिए कुछ धन लाने को कहा। द्वारिकापुरी में भगवान कृष्ण ने बचपन के मित्र सुदामा की खूब खातिरदारी की और सुदामा के प्रेम में मगन होकर आंसुओं से उनके पैर धो डाले। वही रात्रि में राम कथा में अशोकानन्द महाराज ने श्रीराम विवाह का मार्मिक वर्णन किया।इस अवसर पर भरत दास महाराज,रविन्द्र राय हनुमान,छट्टू यादव,रमेश यादव,बृजकिशोर यादव,रविन्द्र यादव,राहुल यादव,कवीन्द्र यादव,रोशन यादव,पतिराम यादव,शिक्षक परमेश्वर यादव,मंगरु तिवारी,जयशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।