मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के रिवरडेल ग्लोबल स्कूल जयनगर में सोमवार को आर्ट एंड क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि समाजसेविका अलका सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समाजसेविका अलका सिंह ने कही कि विज्ञान के जरिए विकास की रफ्तार तेज हुई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास से देश सबल व समृद्ध हो रहा है। विज्ञान के क्षेत्र में नित नया शोध हो रहा है। इसलिए विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना आवश्यक है।सचिव वरुण नारायण सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में भाग लेने से विद्यार्थियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
साथ ही इसके माध्यम से वे अपनी क्षमता का आकलन कर सकते हैं।प्रधानाचार्य मेघा माल्या ने कहा कि विविध प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने वायु, ध्वनि,पर्यावरण, आदि से संबंधित मॉडल पेश किए। वहीं विविध वस्तुओं के मेल से पेंग्विन, ऑक्टोपस, लैंप, सोलर सिस्टम,पेन स्टैण्ड, स्नो मेन, न्वाइस पालिशन, हाइड्रो इलेक्ट्रिक आदि बनाया।
अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए प्रदर्श का अवलोकन किया।इस मौके पर आर्यन सिंह,प्रकाश क्षेत्री,रोहित पांडेय,राधेश्याम शर्मा,मदनमोहन मालवीय राजकिशोर पाल,कुणाल ,विनय, रविकांत पांडेय,साजन कामी, दीपा तवांग आदि लोग उपस्थित थे।