ताज़ा खबर

भारत देश की 80 करोड़ आबादी जीविका के लिए मोहताज: ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा

( खान अहमद जावेद द्वारा)
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरll
अखिल भारतीय किसान महासभा का जिला सम्मेलन ,खेत खेती किसान बचाओ ,संविधान बचाओ ,देश बचाओ नारे के साथ जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाडे़य पार्क मे सम्पन्न हुआ जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह , जिला सचिव रामप्रवेश कुशवाहा चुने गये तथा 15 सदस्यी जिला कार्यकारिणी और 22 कौसिल का गठन किया गया l
सम्मेलन का उदघाटन करते हुए अ .भा.किसानमहा सभा के राष्टीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि,देश की 80 करोड़ आबादी जीविका के लिए किसी न किसी तरह खेती किसानी पर निर्भर है लेकिन इस बडी़ आबादी को बेमौत मारने की दिशा योगी मोदी की सरकारों ने ली है बजट मे किसानों के लिए कुछ भी नहीं है ग्रामीण रोजगार के लिए बने मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना से करीब दस हजार कटौती कर दी गई है पूंजीपति कारपोरेट घरानों के लिए भारी टैक्स छूट और रियायतें देकर उनकों लाभ पहुॅचाने की कोशिश की जा रही है ा
उन्होंने यह भी कहा कि गाजीपुर मे कृषि आधारित नंदगंज चीनी मिल, बहादुरगंज कताई मिल को तमाम आश्वासनों के बाद आज तक चालू नही किया गया है! जिले में ़अफिम फैक्टी तो है लेकिन जिले मे पोस्ते की खेती को बंद करा दिया गया है! इससे बढ़कर अंधेर नगरी क्या होगी?
उन्होंने यह भी कहा कि गोदी मीडिया के जरिए दिल्ली और लखनऊ से 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का हल्ला मचाया जा रहा है lधान बिचौलिये लूट लिए , फर्जी कीटनाश दबाएं के साथ-साथ डीजल , खाद की मूल्यबृद्धि ने खेती को घाटे का सौदा बना दिया हैl इसलिए बडी़ खेती बटाई पर हो रही हैl लेकिन पेशगी किसानों के लिए कोई नीति नही हैl रही सही कसर आवारा पशुओ ,जंगली सूअरों एवं नीलगाय पूरा कर दे रही हैl
उन्होंने यह भी कहा कि ारीघाट रेल प्रभावित किसानों को 2013 के कानून के मुताबित मुआवजा दिया जाय किसानों को महिने मे दस हजार पेशन देने ,नंदगंज चीनी मिल बहादुरगंज कताई मिल चालू करने , आवारा पशुओं पर प्रभावी रोक लगाने ,पशुपालन को बढा़वा देने ,के लिए पशुओ की खरीद बिक्री व आवाजाही पर रोक हटाने पशु मेला को चालू करने की मांग उठाई तथा 60 साल केऊपर के किसानों को दस हजार रूपये पेंशन देने के सवाल पर संघर्ष तेज करने मई महीने मे गाजीपुर मे आयोजित किसानसभा के राष्टीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से उतरने का आह्वान किया
किसान सम्मेलन को डाक्टर सलाहुददीन खाॅ ,गुलाब सिंह ,नंदकिशोर बिंद ,चंद्रावती बिन्द ,कमलाकर राम रामप्वेश कुशवाहा ,योगेन्द्र भारती ,मिठाईलाल ने सम्बोधित किया संचालन पांच सदस्यी अध्यक्षमंडल ने किया