गाजीपुर:क्षेत्र के बाबा इंद्रदेव गर्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बुधवार को छात्रों ने काॅलेज परिसर के साथ बौरी, तिलाड़ी,पण्डित का पूरा,महेशपुर में सफाई कार्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक दिनेश यादव ने किया।बौद्घिक सत्र में प्रबंधक ने कहा कि आप जितना अधिक कार्य करेंगें उतने ही निपुण बनेगे।संयोजक रमेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रों में नेतृत्व क्षमता के गुण विकसित होते है। प्रमोद यादव ने कहा कि एनएसएस से एकांकीपन की प्रवृति दूर होती है और व्यक्ति की मानसिक संकीर्णताएं दूर होती है। इस अवसर पर छात्र राजू लाल यादव ने कहा कि आप आत्मविश्वास से कार्य करो, लेकिन अति आत्मविश्वास से बचो। उन्होंने कहा कि आप कोई लक्ष्य निर्धारित करो और तन-मन से उसको प्राप्त करने में जुट जाओ। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने छात्रों के कार्य को काबिले-तारीफ बताया।