गाज़ीपुर न्यूज़

गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में ब्राइट स्माइल ब्राइट फ्यूचर कार्यक्रम सम्पन्न

जमनिया:क्षेत्र के  गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल जनकपुर जमानिया ग़ाज़ीपुर में कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड के द्वारा  ब्राइट स्माइल ब्राइट फ्यूचर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें लखनऊ से आई टीम द्वारा, बच्चों को दांतों कि विभिन्न बीमारियों से बचने का उपाय बताया गया साथ ही दाँतो की सफाई के बारे में जानकारी दी गई।

 

व सभी बच्चों को एक एक टुथपेस्ट (कोलगेट) व एक एक टुथब्रस वितरित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक आकाश यादव, प्रिंसिपल अनामिका जाना, अनिता देवी, धर्मेंद्र शर्मा, राकेश यादव, आलोक रंजन सिंह, विनोद कुशवाहा, राहुल सिंह, राहुल यादव सहित सभी अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।