मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के किड्स जोंन स्कूल शहनिन्दा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं गुरुवार को आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गुरुवार को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने फीता काटकर खेलकूद का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेना चाहिए। इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है।प्रबंधक पवन पांडेय ने कहा कि शरीर स्वस्थ होगा, तभी पढ़ाई में मन लगेगा।
इसलिए बच्चों को खेलना भी चाहिए, जिससे शरीर स्वस्थ बने। प्रतियोगिता में कबड्डी मैच संयुक्त टीम रोज डेजी, विनर बनाम लिली लोटस के बीच खेला गया।जिसमें लिली लोटस ने 32,19 से जीत दर्ज किया।सेक खेल में प्रथम स्थान तेजस्वी सिंह दूतीय आलोक पांडेय तृतीय स्थान कुशाग्र पांडेय आयुष राय को प्राप्त हुआ।क्रिकेट मैच में आठ ओवर का हुआ।जिसमें संयुक्त टीम रोज डेसी हाउस और लोट्स लिली के बीच खेला गया।
जिसमे रोज डेसी हाउस की टीम ने विजयी हुई।अंत मे खेलकूद प्रतियोगिता में आए हुए सभी आंगतुकों के प्रति सुमन पांडेय ने आभार प्रगट किया।संचालन कामेश्वर नाथ तिवारी ने किया।
इस मौके पर फिरोज खान,अभय यादव,ध्रुव ,स्वाती पांडेय,त्रिलोकी वर्मा,पूजा यादव,नीलम तिवारी,श्वेता,ज्योत्स्ना आदि लोग थे।