मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में 16 वॉ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों के साथ महाविद्यालय की सभी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने तालियां बजाकर विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी विनय गौतम रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लघुनाटिका, एकल नृत्य, समूह नृत्य, दीवारी नृत्य तथा देशभक्ति सामूहिक गीतों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुत किए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि महाविद्यालय की बहुमुखी प्रतिभायें सराहनीय हैं। छात्र-छात्राओं को खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नये कीर्तिमान स्थापित करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने पावन भूमि को स्वर्णभूमि, देवभूमि बताते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा को सराहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार यादव ने समापन भाषण में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वार्षिकोत्सव एवं क्रीड़ा समारोह पुरस्कार को सफल बताया।
कहा कि महाविद्यालय में खेल-कूद, शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की भी एक अनुपम प्रतिभा है।
जिसको निखार कर महाविद्यालय अपने इन छात्र-छात्राओं गर्व का अनुभव कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 अरुण कुमार ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक
डॉ0 आनन्द कुमार सिंह,डॉ0 अवनीश कुमार सिंह,प्रो0 राशिद रब्बनि,प्रो0 रमेशचंद्र कुमार ,दीपक कुमार ,धनेश्वर राय, जमशेद ,अंकित कुमार गुप्ता,ललिता कुमारी, राजेश यादव,मुकेश कुमार, सरोज,उपेंद्र ,पल्लवी गुप्ता, सुरभि प्रभाकर,साक्षी गुप्ता, सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।